Gazab facts blog me apko azab-gazab baaten, Rochak tathy, Desh-Duniya ki rochak baate, Research fact, scientific fact, Jara hatke, Internet viral, tips and trick, Thought and Quotes or bhi Important facts ki jankari di jati hai.

यह ब्लॉग खोजें

Breaking

बुधवार, 16 जनवरी 2019

Wi-Fi से आपके स्मार्टफोन हो सकते है हैक, ऐसे सुरक्षित करे

Wi-Fi से आपके स्मार्टफोन हो सकते है हैक, ऐसे सुरक्षित करे  | Wi-Fi se apke smartphone ho sakte hai hack, ese surkshit kre :-

अगर आप कहीं पर भी Wi-Fi के खुले नेटवर्क देखते है तो Connect होने से पहले एक बार जरूर सोच ले क्योंकि ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है। जानने के लिये इस पोस्ट को पूरा पड़े।
Save your phone for free Wi-fi, save phone & device, wi-fi protection
फ्री wi-fi से ऐसे बचाये अपने डिवाइस को | save your device from free Wi-Fi

Wi-Fi हैकिंग कई तरह की होती है, जिसे मोटे तौर पर दो तरह से बाट सकते है। एक तो सीधे तौर पर आपका wi-fi ही किसी ने हैक कर लिया है और उससे कनेक्ट हो गया है। दूसरा ये है कि उसने आपका wi-fi हैक किया और इसके जरिये उससे कनेक्टिंग डिवाइस तक पहुँच गया है यानि आप अपने डिवाइस में क्या-क्या कर रहे है इसकी जानकारी हैकर को है।

Hackers कई बार Wi-Fi को ओपन छोड़ कर इसे बेट की तरह इस्तेमाल करते है। बिना पासवर्ड वाले Wi-Fi को अपने कनेक्ट कर लिया और इंटरनेट यूज़ कर रहे है। अपने जैसे ही Wi-Fi से कनेक्ट किया आपके डिवाइस का Mac Address और IP Address राउटर में दर्ज हो जाता है। हैकर्स सबसे पहले Sniffing (स्निफिंग) टूल का यूज़ करके Traffic को Intersaft (इंटरसेफ्ट) करते है। डेटा पैकेट्स के रूप में Transfer होता हैऔर हैकर के पास कई तरह के टूल होते है जो इस पैकेट्स को Intersaft करके उसकी उसकी ब्राउज़र हिस्टरी को बड़ी आसानी से जान सकते है।

◆ नेटवर्क स्निफिंग | Network Sniffing :-

नेटवर्क स्निफिंग के जरिये जितनी Visible traffic होते है इसे आसानी से इंटरसेफ्ट किया जा सकता है। आमतौर पर इसके लिए Wireshark (वायरशर्क) पैकेज स्निफर टूल का यूज़ किया जाता है।

◆ Wi-Fi राउटर हैकिंग | Wi-Fi Router Hacking :-

Wi-Fi हैक करना wi-fi से जुड़े डिवाइस को हैक करने के मुकाबले आसान है। इसके कई तरह है। कई फ्री टूल है जो कम Security वाले wi-fi राउटर को हैक कर सकते है। इसके आलावा कुछ Advance टूल है जो बैकट्रैक पर काम करते है जिनका यूज़ करके सिक्यूरिटी वाले wi-fi राउटर को भी हैक किये जा सकते है।

सबसे आसान उस राउटर को हैक करना होता है जिसमे WEP Security होती है। पहले के राइटर्स में लोग WEP रखते थे, लेकिन अब डिफॉल्ट बदल गया है। WPA-PSK Keys से सिक्योर किये गए राउटर को हैक करना थोडा मुश्किल है, लेकिन इसे भी हैक किया जा सकता है।

आमतौर पर लोग wi-fi राउटर का पासवर्ड डिफ़ॉल्ट छोड़ देते है और हैकर्स के लिए काम आसान कर देते है।
वो इसे एक्सेस करके न सिर्फ आपका wi-fi हैक करते है बल्कि इससे कनेक्टेड डिवाइस पर भी नजर रखते है।

★ इस ऐप्स की मदद से जाने कनेक्टेड डिवाइस का MAC Address :-
हम आपको ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिससे कि आप दूसरे लोगो के wi-fi राउटर को ब्लॉक कर साकते है।

1. सबसे पहले अपने wi-fi राउटर से अपना मोबाइल को कनेक्ट कर ले और गूगल प्ले स्टोर से या किसी अन्य स्टोर से  Fing एप डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले।

2. डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे। यहाँ पर होम स्क्रीन पर wi-fi कांनेक्टविटी दिखेगी। इसमें रिफ्रेश और सेटिंग के आप्शन होंगे। रिफ्रेश पर क्लिक करते ही आपके wi-fi से कनेक्ट हुए तमाम wi-fi की लिस्ट दिखेगी। इस लिस्ट से यह भी पता चलेगा की कनेक्टिंग डिवाइस मोबाइल है या लैपटॉप।

3. इस एप की मदद से आप कनेक्टिंग डिवाइस का MAC Address भी देख सकते है। जिस डिवाइस को राउटर से ब्लॉक करना है, उसे ब्लॉक कर सकते है। इस एप की मदद से आप नेटवर्क या वेबसाइट की पिंग मॉनिटरिंग भी कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें